शनिवार, 25 जुलाई 2009

इंसानी भूल का परिणाम

साथियों ,

आशा है आप कुशल होंगे रामपुर में एक दुर्घटना ने ये साबित कर दिया है की इन्सान की भूल उसकी जिंदगी ले सकती है रामपुर में हुयी ये घटना एक हैण्ड पम्प में बिजली उतरने से हुयी है

हमारे सहयोगियों के अनुसार यह घटना एक बच्चे को बचाने के चक्कर में सावधानी नही रखने की वजह से

हुयी है जिसमे एक इन्सान की जान भी चली गई

शनिवार, 11 जुलाई 2009

एक अनुरोध अपनों से

साथियों ,

आज कल इलाहबाद अपना हिंसा का छेत्र बनता जा रहा है जो की ग़लत है ,कभी इस जगह की पहचान

शिक्षा के केन्द्र के रूप में की जाती थी / पर हमें दुःख है अब ऐशा नही है /आज इलाहबाद में माफिया से लेकर आतंकी तक आ चुके है जो की यहाँ के लिए ग़लत है /अभी हॉल में लवायन गाव में हुए हत्या कांड ने दिल को काफी तकलीफ पहुचाई / हमारे लोगो को हो क्या गया है आख़िर हम क्यो एक दुसरे का खून

बहा रहे है /क्या हम प्यार के साथ नही रह सकते / कवियों का ये छेत्र क्या गोली का केन्द्र बन जाएगा ?

साथियों समय है हमें एक होने का विकाश के पथ पर चलने का प्यार का प्रतिबिम्ब बनने का

विकसित इलाहबाद ,समुचित इलाहबाद ,शिक्षित इलाहबाद बनाने का

क्यो की अपना इलाहबाद अभी भी विकास को तरस रहा है आवो हम मिलकर एक नया इलाहबाद बनाये

जहा प्यार हो , सम्मान हो , संस्कार हो ,श्रद्धा हो, सेवा हो ,सुख हो ,साधन हो ,



राहुल मिश्रा

संयोजक

भारतीय एकता संगठन परिवार



सभी से गुजारिश है कृपया इसे एक बार दिल से पढ़े /

शनिवार, 4 जुलाई 2009

रेल से अपेक्षा इलाहाबाद की


साथियों ,

आज हमारी नई रेल मंत्री ममता जी ने रेल बजट पेश किया जिसमे कई घोशनाए हुयी अब ये तो समय हीबताएगा की इन में से कितनी योजनाये लागु होगी / किराया न बढाकर ,जनता पर विश्वास तो जमाया पर सुरक्षा पर ध्यान न देना महगा पर सकता है /फिलहाल ये रेल बजट कई मायनो में जनता का रेल बजट है /कुछ खास बाते ------०१ - तत्काल की सीमा घटी०२-तत्काल शुल्क घटा केवल १०० रूपया हुवा०३- ५७ नई ट्रेन ,१२ नॉन स्टाप ट्रेन इलाहबाद को भी एक ट्रेन का तोफा

इलाहाबाद एक नजर रेल सेवा में


उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय

पुरे देश के लिए ट्रेन पर राजधानी ट्रेनों का स्टापेज नही

नॉर्थ ईस्ट के लिए इलाहाबाद से कोई खास ट्रेन नही सारी ट्रेन दिल्ली से

प्रमुख माग जो इलाहाबाद का विकाश कर सकती है

०१- रेल पुल जो इलाहाबाद से हावडा को जोड़ता है

०२- इलाहाबाद से मुग़ल सराय के बीच एक पैसेंजर

०३- इलाहाबाद से नैनी , मेजा, मांडा के बीच लोकल ट्रेन

०३- इलाहाबाद से राम बाग़ ,प्रयाग ,आदि स्टेशन के लिए लोकल ट्रेन

०४- इलाहाबाद से गुवाहाटी ,तिनसुकिया स्पेशल ट्रेन

०५- इलाहाबाद से सतना ,इता रासी के बीच एक ट्रेन

०६-इलाहाबाद से लखनऊ के बीच रात्रि सेवा ट्रेन

०७- रेलवे अस्पताल


भारतीय एकता संगठन

इलाहाबाद